मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड स्थित चैंबर सभागार में 17 मई को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को चैंबर सभागार में बैठक हुई। कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक बंका ने कहा कि जिनकी बदौलत प्रदेश और पार्टी का विकास हुआ, उनकी याद में यह कार्यक्रम हो रहा है। पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में सुशील मोदी के मार्गदर्शन की चर्चा की। वहीं, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने सुशील मोदी को अपना अभिवावक बताया। भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने सुशील मोदी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी की प्रेरणा से ही व्यवसाय के साथ-साथ राजनीति क्षेत्र में आया। मेयर निर्मला साहू, पूर...