जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। उन्होंने कहा कि आजादी हमें शहीदों के बलिदान से मिली है, लेकिन हमें ईर्ष्या, द्वेष और बदले की भावना जैसी आंतरिक गुलामी से भी मुक्त होना होगा।उन्होंने वर्तमान वैश्विक टैरिफ संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार समाधान की दिशा में काम कर रही है, पर प्रत्येक भारतीय विशेषकर व्यवसायी वर्ग को आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान देना होगा। कोरोना काल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में भी भारत ने पीपीई किट, वैक्सीन, वेंटिलेटर बनाकर विश्व में अपनी ताकत दिखाई। पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, जीआर गोलछा, निर्मल काबरा और उमेश कांवटिया ने...