कटिहार, जून 23 -- कटिहार निज संवाददाता नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर महासचिव भुवन अग्रवाल ने सेमापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने हेतु रेल मंत्री को पत्र लिखा है। महासचिव ने बताया कि सेमापुर रेलवे स्टेशन से रेल मंत्रालय को प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व मिलता है। बावजूद इसके रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक और दो की लंबाई एक्सप्रेस ट्रेनों के अनुरूप नहीं है। एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी प्लेटफार्म से आगे झाड़ियां तक लगती है इससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बच्चों, बूढ़ों तथा महिलाओं को होने वाली परेशानी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। महासचिव ने लिखा है कि सेमापुर रेल गुमटी का अक़्सर बंद र...