मुंगेर, फरवरी 24 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को मुख्य बाजार स्थित जैन धर्मशाला में मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एनडीए के घटक दल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात किया। जिसमें प्रधानमंत्री का सोमवार को भागलपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की, इसके साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर इकाई के सदस्यों ने सांसद से मुलाकात कर तीन प्रमुख मुद्दों पर अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें जिले के विकास को लेकर चर्चा करते हुए शाखा के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद एवं सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि सांसद ने संसदीय क्षेत्र को समय-समय पर बहुत सारे सैगात दिए हैं। बावजूद इसके बिहार के अन्य शहरों की तरह मुंगेर जिले का विकास नहीं हो पाया है। सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बिहार का काफी विकास किया है। मुंगेर में पर्यटन के क्षेत्र में...