रामगढ़, जुलाई 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मंजीत साहनी के नेतृत्व में शुक्रवार को झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रामगढ़ शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में विद्युत की लचर व्यवस्था, रिलायंस पेट्रोल पंप का ट्रांसफार्मर बदलने, इंडस्ट्रीरियल ग्रीड को पुनः चालू करने, ग्रामीण फिडर में लाईनमैनों की संख्या बढ़ाने, विनायक फर्नीचर के कोने से बिजली के पोल को सामने की ओर हस्तांतरित करने आदि समस्याओं से अवगत करवाया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनके निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मंजीत साहनी के साथ मानद...