भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भागलपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के समय में परिवर्तन को लेकर बुधवार को रेलमंत्री को पत्र लिखा है। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि पहले यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चलती थी, लेकिन अब इसे जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है, जिससे भागलपुर स्टेशन पर केवल दो मिनट का ठहराव तय किया गया है। चैंबर के सदस्यों ने रेलमंत्री से अपील की है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को कम से कम 10 से 15 मिनट का ठहराव दिया जाये। इस संदर्भ में चैंबर ने हावड़ा रेल महाप्रबंधक, डीआरएम, सांसदों व जिलाधिकारी को भी मांग पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...