भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यलय में शनिवार को हुई बैठक में वंदे भारत एक्सप्रेस (22310) के भागलपुर स्टेशन पर ठहराव अवधि को 2 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट करने की मांग दोहराई गई। चैंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया, महासचिव पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष अजीत जैन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। चैंबर के पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू ने बताया कि 60-70 प्रतिशत यात्री भागलपुर से यात्रा करते हैं, ऐसे में केवल 2 मिनट का ठहराव सुरक्षा जोखिम और यात्रियों की परेशानी बढ़ाता है। संस्था ने सांसद, विधायक, रेल मंत्रालय व रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर ठहराव समय बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...