रांची, नवम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने पंडरा स्थित टर्मिनल मार्केट यार्ड को चुनावी मतगणना और अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए बार-बार उपयोग किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में चैंबर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त और रांची उपायुक्त को पत्र लिखकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन की मांग की है। चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि उच्च न्यायालय ने अपने 19 सितंबर और 14 नवंबर 2025 के आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा है कि टर्मिनल मार्केट यार्ड जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों का उपयोग स्ट्रांग रूम, ईवीएम भंडारण या मतगणना केंद्र के रूप में करना अनुचित है। इसके बावजूद बार-बार दुकान और गोदामों का अधिग्रहण किए जाने से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है तथा कामगारों और आम जनता को असुविधा होती है। संगठन ने अपने सभी ...