गुमला, अप्रैल 21 -- गुमला। चैंबर ऑफ कॉमर्स गुमला ने रविवार को अपने संस्थापक अध्यक्ष स्व.सीताराम फोगला की आठवीं पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने की। कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फोगला जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष सिंह ने कहा कि सीताराम फोगला 1993 में गुमला चैंबर की नींव रख व्यापारियों को संगठित किया और वे हमारे अभिभावक व मार्गदर्शक रहे। उनके दिखाए रास्ते पर चेंबर आज व्यापारी हित में कार्य कर रहा है। मौके पर अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, दामोदर कसेरा, अमित गोलू, प्रणय साहू समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...