भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक शनिवार को चैंबर कार्यालय में उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों ने भागलपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भागलपुर एवं आसपास के इलाके में मक्का व केला का उत्पादन कर दूसरे शहरों में प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाता है। इससे किसानों के साथ यहां के श्रमिकों को नुकसान होता है। इसीलिए शहर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की पहल होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिल सके, इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र लिखा जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष अजीत जैन, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ गोयनका, रमन साह, ओमप्रकाश कनो...