गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला । चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में नगर परिषद के नए प्रशासक मनीष कुमार से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष ने नगर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए सुधार की मांग रखी। उन्होंने त्योहारों से पहले साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने, शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित कर उसे सुचारु रूप से संचालित करने और जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने की अपील की। प्रशासक ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और सहयोग से नगर को बेहतर बनाने पर सहमति बनी। मौके पर दामोदर कसेरा, अभिजीत जायसवाल, बबलू वर्मा, पीआरओ प्रणय साहू, बृज फोगला समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...