कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, निज संवाददाता चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और महासचिव भुवन अग्रवाल ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने व्यापारियों की हत्या और बिहार में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के डीजीपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर स्पीड ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि लगभग 7 साल पहले गोपाल खेमका के पुत्र की हत्या कर दी गई थी। उसके पूर्व उनके भाई विजय खेमका पर अपराधियों ने गोलियों की बरसात कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। बड़ी मुश्किल से जान बचाई जा सकी थी। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आए दिन जब चाहे जिस वक्त किसी ने किसी व्यापारी की हत्या एवं भय...