धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। कोयलांचल क्षेत्र के धनबाद, गिरिडीह और बोकारो चैंबर ने फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) से राज्यस्तरीय चुनाव में ई-वोटिंग लागू करने और बड़े जिला चैंबरों के वोटिंग राइट बढ़ाने की मांग की। इसको लेकर बुधवार को बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में कोयलांचल के चैंबरों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका और संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया। बैठक में बोकारो और गिरिडीह जिला चैंबर के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जुलाई को रांची में आयोजित एफजेसीसीआई की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जेनरल मीटिंग (ईओजीएम) में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। धनबाद चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि वर्तमान में...