रुडकी, मई 22 -- प्रेम मंदिर सिविल लाइन में दुर्घटनाग्रस्त चैंबर निर्माण में बरती जा रही लापरवाही से नाराज जल संस्थान के सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने ठेकेदार को फटकार लगाई। गौड़ के कहा कि प्रेम मंदिर सिविल लाइन वाली सड़क वाहनों के चलते काफी व्यस्त रहती है। ऐसे में चैंबर निर्माण के दौरान चारों तरफ से बैरिकेडिंग होना बहुत जरूरी है ताकि कोई हादसा ना हो। गुरुवार को सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने शहर के तमाम चैंबरों का निरीक्षण किया। वह प्रेम मंदिर वाले रूट पर पहुंचे जहां क्षतिग्रस्त चैंबर का निर्माण कार्य चल रहा था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि यहां ठेकेदार द्वारा किसी भी तरह का कोई बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई है। इसके बाद वह ठेकेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। कहा कि क्षतिग्रस्त चैंबर की वजह से वाहन चालकों को आवाज...