प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कलक्ट्रेट के सामने गुरुवार को भी हालात सामान्य नहीं हो पाए। चैंबर तोड़े जाने के विरोध में वकीलों ने लगातार दूसरे दिन सड़क पर आक्रोश व्यक्त किया। वकीलों ने कलक्ट्रेट के सामने मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया। वहीं कुछ लोगों ने तोड़े गए चैंबर का मलबा सड़क पर रखकर आग के हवाले कर दिया। मार्ग से आवागमन करने वालों के साथ अभद्रता की भी शिकायत मिली। बैरिकेडिंग और मलबा आग के हवाले करने के चलते तनाव को देखते हुए पुलिस ने मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया। इसकी वजह से परेशान लोग स्टैनली रोड और कटरा होकर आवाजाही करने को मजबूर हुए। सुबह से शाम तक मार्ग पर आवागमन बंद रहा और चारों ओर पुलिस तैनात रही। जिला अधिवक्ता संघ और प्रशासन के बीच बुधवार को हुई वार्ता के बाद लग रहा था कि कलक्ट्रेट के सा...