रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। चैंबर चुनाव को लेकर दोनों टीमों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। पदयात्रा करते हुए प्रत्याशियों ने व्यापारियों से मुलाकात की और समर्थन की अपील की। टीम तुलसी ने पदयात्रा की शुरुआत छगनलाल धर्मशाला से की। इसके बाद लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड, मारू भवन समेत अन्य व्यावसायिक इलाकों में व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें टीम के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं, आदित्य मल्होत्रा टीम ने अपर बाजार के जैन मंदिर रोड, जेजे रोड, कार्ट सराय रोड, ईस्ट मार्केट तथा वेस्ट मार्केट सहित विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में जनसंपर्क कर टीम के पक्ष में समर्थन मांगा। वहीं, इस चुनाव में दो टीमों के साथ दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। आदित्य मल्होत्रा टीम ने बताया अपना विजन टीम ...