रांची, सितम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही है। रविवार से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। यह प्रक्रिया 7 और 8 सितंबर को चैंबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आठ सितंबर को पत्रों की स्क्रूटनी भी होगी। नामांकन शुल्क 5000 रुपए है। इस पर 18% जीएसटी भी देना होगा। चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने शनिवार को बताया कि केवल वे डायरेक्ट सदस्य, जिन्होंने न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूरी कर ली है, चुनाव लड़ सकेंगे। प्रत्याशी को नामांकन के साथ वैध डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन नंबर), डीआईआर-2 तथा डीआईआर-8 फॉर्म संलग्न करना होगा। बिना वैध डिन नंबर या सदस्यता शुल्क बकाया रहने पर नामांकन स्वतः निरस्त माना जाएगा। इसी प्रकार नामांकन पर प्रपोजर और सेकेंड...