रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की शनिवार को वार्षिक आमसभा होगी। इसमें मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे। गुरुवार को चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने ये जानकारी दी। चैंबर भवन में चुनाव समिति और प्रत्याशियों की हुई बैठक में चुनाव पदाधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात 12 बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। बताया कि स्वर्णभूमि बैंक्वेट परिसर में किसी भी प्रकार का उपहार या पानी की बोतल बांटने पर रोक रहेगी। उम्मीदवार सिर्फ लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। बैठक में यह भी कहा गया कि चुनावी बैठकों में केवल फेडरेशन सदस्य ही शामिल होंगे। मतदानस्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र और प्रत्याशियों का आईडी कार्ड पहनने पर भी रोक है। चैंबर या उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ बयानबाजी को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। बैठक में...