भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। चैंबर कार्यालय में शुक्रवार को चुनाव उप समिति की बैठक हुई। जिसमें चुनाव उप समिति के सदस्य शिव जिलोका ने बताया कि चैंबर के आगामी सत्र 2025-28 के लिए प्रत्याशियों के नामांकन करने की तिथि शुरू हो गयी। आखिरी तिथि 22 फरवरी है। नामांकन के लिए प्रारंभिक तिथि 21 फरवरी को कुल 48 सदस्यों ने फॉर्म लिया। मौके पर चुनाव उप समिति के सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा के अलावा चैंबर के निवर्तमान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...