जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 13 सितंबर को होने वाले चुनाव में पदाधिकारियों के 11 पदों में से केवल चार पर ही मुकाबला होगा। अन्य सात पदों पर केवल एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया है। अभी चुनाव प्रक्रिया जारी है और 2 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। चैंबर चुनाव पदाधिकारी आरके झुनझुनवाला ने बताया कि रविवार तक कुल 61 नामांकन फॉर्म जमा हुए थे। इनमें से एक नामांकन पत्र अवैध पाया गया, क्योंकि एक ही उम्मीदवार ने दो फॉर्म जमा किए थे। इस तरह कुल 60 नामांकन पत्र वैध पाए गए। पदाधिकारियों के 11 पदों के लिए 16 और कार्यकारिणी समिति के 30 सदस्यों के लिए 44 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। झुनझुनवाला ने कहा कि 2 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन किस प...