रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर दोनों टीमों ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को टीम आदित्य मल्होत्रा ने रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और उप समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास का भरोसा दिया। वहीं, तुलसी पटेल टीम ने अपर बाजार में पदयात्रा कर सदस्यों से समर्थन की अपील की। तुलसी पटेल ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि चैंबर को नई दिशा देंगे। टीम ने अग्रसेन भवन में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक भी की। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदित्य ने कहा कि झारखंड चैंबर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएंगे। कहा कि उनकी टीम व्यापारियों की हर चुनौती को समझती है। टीम की ओर से नवजोत अलंग रूबल, रोहित पोद्दार, मनीष ...