जमशेदपुर, जून 20 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स अपने प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत मंगलवार की शाम 4.15 बजे से कुडी मोहंती ऑडिटोरियम कदमा में एक परिचर्चा का आयोजन करने जा रहा है। इसका विषय है इस्टर्न इंडिया ए केलीडोस्कोप ऑफ ऑपोर्च्यूनिटीज-जमशेदपुर द फोकल प्वाइंट। मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेषक टीवी नरेन्द्रन उपस्थित होंगे। साथ ही टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी उपाध्यक्ष कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम भी मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर के प्लेटिनम जुबली समारोह महीने भर चलने वाला है, जिसका आगाज 25 मई को लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में हुआ था। कार्यक्रम में देश के जाने-माने सीईओ में से एक टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन व्याख्यान देंगे। समारोह क...