सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने जिले के सभी व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ सभी व्यापारियों ने चुनाव में भाग लिया है, वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के लिए सभी व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए काम किया जाएगा। मोतीलाल अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने वाले चुनाव प्रभारी भरत भूषण षाड़ंगी और उनकी पूरी टीम को भी बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु धन्यवाद दिया है। मोतीलाल अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को भी चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। इसके अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव से संबंधित बातों को लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सभी मीडिया साथियों के...