चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक सज्जन सिंह वर्मा (पूर्व मंत्री कॉमर्स सांसद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी,पर्यवेक्षक झारखंड) से मुलाकात कर पश्चिमी सिंहभूम जिला में व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्या से उनको अवगत करवाया। इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला में औद्योगिक पार्क की स्थापना हेतु जमीन का आवंटन, जिले में उद्यम एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, जिले से व्यापारी एवं मजदूरों के साथ-साथ उद्यमियों व्यापारियों के पलायन को रोकने आदि अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय के लिए 5 हजार स्क्वायर फीट भूमि की उपलब्ध ...