भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक बुधवार को चैंबर कार्यालय में हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने की। बैठक में चैंबर से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में जलजमाव एवं नाले की नियमित सफाई नहीं होने की समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्रों में बढ़ते जाम और अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को चैंबर की ओर से औपचारिक पत्राचार कर समाधान की मांग की जाएगी। साथ ही पूर्व के निर्णय के आलोक में रेलवे मंडल कार्यालय भागलपुर में खोलने के लिए पुन: पत्राचार करने पर भी सहमति बनी। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे...