पलामू, फरवरी 22 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग ने शुक्रवार को शहर के होटल ज्योतिलोक के सभागार में वन नेशन वन इलेक्शन पर गहन परिचर्चा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और विशिष्ट अतिथि सह मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कृष्लय तिवारी आदि ने गहनता से विषय पर प्रकाश डाला। भानु प्रताप शाही ने कहा कि पलामू से महिलाओं ने जो आवाज़ उठाई है उसकी गूंज जल्द बड़ा स्वरूप लेकर लोकसभा से पारित होते हुए एक मिसाल बनेगा। पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने कहा देश में इस कानून की आवश्यकता है जिससे श्रम, समय और पैसा अनायास बर्बाद होने से बचाई जा सके और देश का विकास में उस पैसे को लगाया जा सके। भारत सरकार ...