मुंगेर, सितम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर शाम नगर के कुलकुला स्थान के समीप चैंबर ऑफ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा की बैठक कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन साह के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंजनी ठाकुर ने किया जबकि संचालन कानूनी सलाहकार सुरेश कुमार कर रहे थे। बैठक में हवेली खड़गपुर बाजार के सभी व्यवसायियों की सूची तैयार होने की जानकारी दी गई। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की बार बार होने वाली हड़ताल का मुद्दा भी उठाया गया। कोषाध्यक्ष रौनक सिंघानिया ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। दुर्गा पूजा में स्वास्थ्य शिविर एवं पेयजल शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग देने की बात कही। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भारतीय ग्रामीण चिकित्सा संघ का स...