गुमला, मई 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह से मुलाकात की और शहर में बिजली से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।अध्यक्ष राजेश सिंह ने बरसात से पहले जर्जर तारों की मरम्मत की मांग की। साथ ही डुमरडीह स्थित उर्मी चौक के पास खराब स्विच को शीघ्र ठीक करने की आवश्यकता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने तथा हाइड्रा और पिकअप वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग रखी। इस पर कार्यपालक अभियंता ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार कर समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही जानकारी दी कि शहर के भीतर जर्जर तारों की मरम्मत के लिए 1 जून को दिन में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेग...