पटना, नवम्बर 4 -- बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर से उनके कार्यालय कक्ष में मिला। चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने का उद्देश्य पटना के अतिक्रमण को हटाने के लिए बनाई गई 9 टीमों को और सक्रिय बनाना था। तथा जजेज कोर्ट रोड के अतिक्रमण को भी हटाना और पटना के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराकर उसका समाधान कराना था। उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने चैंबर के सुझावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री मुकेश कुमार जैन, पूर्व उपाध्यक्ष आशीष शंकर, पूर्व महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय और कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...