गुमला, अगस्त 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के व्यापारियों ने बुधवार को शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। चैंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि झारखंड ने अपने सच्चे जननायक को खो दिया है, जिनका जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने झारखंडी समाज की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया और सदैव गरीबों, आदिवासियों व वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। मौके पर रमेश कुमार चीनी, दामोदर कसेरा,अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, अशोक जायसवाल, आदित्य गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, इम्तियाज मिनी, पवन अग्रवाल, विनोद केसरी, विजय द ग्रेट,...