जहानाबाद, जून 13 -- अरवल, निज संवाददाता। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमितेश कुमार एवं सभी पदाधिकारी के ने शहर में प्रमुख समस्या निष्पादन कराने को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव से मिलकर बाजार क्षेत्र में बंद पड़े वाटर कूलर, खराब सीसीटीवी कैमरा को शीघ्र सही कराने और नई जगहों पर पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाने के संबंध में सभी तरह की समस्याओं से अवगत कराया है और चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि शहर की समस्याओं के बारे में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी दी गई है एवं शीघ्र निष्पादन करने का आग्रह किया गया है ताकि शहर के लोगों को किसी प्रकार के कोई दिक्कत नहीं हो। इस मौके पर कोषाध्यक्ष गौरव चौरसिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष विमल ...