सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा चैम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव के लिए शनिवार को बिगुल बजा। शनिवार को आनंद भवन में चुनाव प्रभारी भरत षाड़ंगी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चुनाव की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 21 सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया 18 जून से शुरु होगी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में 684 सदस्य भाग लेगें। चुनाव प्रभारी ने बताया कि चुनाव से पूर्व चले सदस्यता अभियान में 488 नए सदस्य बनाए गए है वहीं 196 पुराने सदस्यों का नवीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 जून से 21 जून तक निर्धारित की गई है। कोई भी सदस्य 200 रुपए नामांकन शुल्क के साथ नामांकन प्रपत्र चुनाव प्रभारी के पास जमा कर सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 22 जून को की जाएगी। और इसके बाद 23 जून को नाम वापसी की त...