सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदधारियों और सदस्यों ने मंगलवार को डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी से मुलाकात की। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा डीसी और एसपी का बुके देकर सम्मान किया गया। साथ ही साथ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग की कामना भी की गई। मौके पर डीसी और एसपी को जिले के व्यापारियों एंव आमजनो की समस्याओ से अवगत कराया गया। जिला मुख्यालय और मार्केट कम्पलेक्स में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भी चर्चा की गई। इसके बाद डीसी और एसपी ने भी चैम्बर के नवगठित समिति को शुभकामना देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा डीसी और एसपी को 22 जुलाई को आनंद भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण सह व्यापारी मिलन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया गय...