बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहिनी गांव पहुंचा प्रतिनिधिमंडल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी फोटो: चैंबर-अस्थावां के मोहिनी गांव में शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलते चैंबर ऑफ कामर्स के लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहिनी गांव में गुरुवार की रात डकैतों ने किराना दुकान रंजीत साव के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट थी। शनिवार को चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला व पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। श्री अकेला ने कहा कि बिहार में व्यवसायियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। सरकार को व्...