भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अपराध नियंत्रण, गांव से थानों की दूरी और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़े थानों में ओपी (आउटपोस्ट) स्थापित करने की पहल की जा रही है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों की डीजीपी के साथ बैठक के बाद पहल शुरू की गई है। बैठक के दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने बेहतर पुलिसिंग के लिए बड़े थानों के अंतर्गत ओपी स्थापित करने की सलाह दी। उसके बाद डीजीपी के निर्देश पर भागलपुर सहित सभी जिलों को ओपी सृजन को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा है। कई बिंदुओं को आधार बनाकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। थानों की दूरी, पेट्रोलिंग में परेशानी दुर्गम रास्ते भी आधार बड़े थानों के अंतर्गत ओपी स्थापित करने को लेकर कई बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा। इसको लेकर भी कई सुझाव पुलिस मुख्यालय को मिले ...