चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। अनूप कुमार सुल्तानिया की अध्यक्षता में गठित चाईबासा चैंबर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने मंगलावार को विभिन्न समितियों का गठन कर उनके चेयरमेनों की नियुक्ति की है। इसमें रेल समिति में अनूप कुमार सुल्तानिया,जीएसटी और आय-कर समिति में जय प्रकाश मुंदड़ा, बिजली समिति में सुनील दोदराजका, नगरपालिका और साफ-सफाई समिति में दीपक शर्मा, कानून व्यवस्था और ट्रॉफिक समिति में विमान कुमार पाल, बैंक समिति में जितेंद्र मद्धेशिया, हार्डवेयर और सेनेटरी समिति में संजय दोदराजका, वनों उत्पाद समिति में गोपेश प्रधान, स्वस्थ समिति में मनीष कुमार सिंह और होटल व रेस्टोरेंट तथा केटरिंग समिति में रितेश कुमार उर्फ पिंटू को चेयरमैन बनाया गया है। इस आशय का निर्णय चैबर की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। बैठक में चक्रधरपुर अनुमंडल की ...