सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर एक पेड़ मां के नाम के तहत चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा दिल्ली रोड फोरलेन बाईपास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पदमश्री योगगुरु स्वामी भारत भूषण, एसएसपी आशीष तिवारी और वन विभाग के प्रभागीय निदेशक शुभम सिंह ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर संस्था की सामाजिक सक्रियता की सराहना की। एसएसपी ने कहा कि आप विकास करें, सुरक्षा हम देंगे। संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने बताया कि अभियान के तहत 200 पौधे रोपे जा रहे हैं और सदस्यों से पौधारोपण की सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की गई है। इस दौरान महासचिव सरदार बलजीत सिंह चावला, संयोजक अमित कुमार ठक्कर, सह-संयोजक गौरव जैन, मयंक अग्रवाल और सक्षम बत्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...