जामताड़ा, अगस्त 17 -- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार की सुबह झंडोतोलन के लिए जाने के क्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग पर राजा होटल के समीप एक साइकिल चालक घायल स्थिति में पड़ा मिला। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद सड़क पर गिरे और घायल स्थिति में मौजूद साइकिल चालक को द्वारा पुलिस की सहायता से अस्पताल भिजवाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की मदद करने वाले कुंडहित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों ने बताया कि साइकिल चालक के सड़क किनारे गिरने से सर पर गहरी चोट लगी है। हमलोगों ने 108 एंबुलेंस एवं कुंडहित पुलिस को सुचित किया गया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने साइ...