लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर गोला में नई कवायद शुरू हुई। सीजीएन पीजी कॉलेज के पास पिंक शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि भूमि पूजन गोला खेल महोत्सव की अंडर-17 दौड़ चैम्पियन श्रृष्टी वर्मा और अंडर-19 चैम्पियन शिवांशी के हाथों संपन्न कराया गया। गोला में अब यह दूसरा पिंक शौचालय होगा। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने दोनों बालिका खिलाड़ियों के माध्यम से भूमि पूजन कराकर मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल को आधारशिला दी। पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस का मुख्य विषय बदलती दुनिया में स्वच्छता रखा गया है, जिसका संदेश है कि हमें शौचालय की हमेशा आवश्यकता होती है। सीजीएन कॉलेज के पास पिंक शौचालय बन...