एटा, मार्च 9 -- भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हुए आईसीसी चैंपियन ट्राफी फाइनल मुकाबले को देखने के लिए जिले के क्रिकेट खेल प्रेमी बेहद उत्साहित बने रहे। मैच शुरू होने से घंटों पहले ही टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करने के साथ इंडियन खिलाडियों की प्रसंशा करते रहे। रविवार दोपहर में ढाई बजे शुरू हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच को देखने के लिए युवा ही नहीं हर उम्र के खेल प्रेमी मोबाइल फोन, टीवी, लेपटॉप आदि में नजर गड़ाते दिखाई दिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी न्यूजीलैंड की टीम ने बेटिंग कर खेली और सभी 50 ओवर में 251 रन बनाकर सिमट गई। वॉलिंग में उतरी भारत की टीम ने शुरू में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। भारत की सुनिश्चित जीत के लिए हर वर्ग के खेल प्रेमी उत्सहित होकर दुआ ...