मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भिलगौर गांव में शिवाला घाट पर भादों की पूर्णमासी के अवसर पर हुई अंतर जनपदीय कुश्ती-दंगल में कछवां के अनिल व वाराणसी के लक्कड़ पहलवान के बीच 51 हजार की आखिरी कुश्ती अनिर्णीत रहा। नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल ने महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ कराया। कुश्ती-दंगल में कछवां के पहलवानों का दबदबा रहा। कछवां के अखाड़े के दीपक,अनिल व निधि पहलवान को चैंपियन ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। निधि ने चंदौली की तनूश्री पहलवान को पटखनी दी। प्रेम बहादुर सिंह, राजबहादुर सिंह निर्णायक रहे। सुशील सिंह,चंद्रशेखर उर्फ बंटी सिंह ने संचालन किया। समिति के अध्यक्ष कल्पराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य पार्थ सिंह, माता प्रसाद सिंह,संदीप सिंह,रमेश सिंह,हेमंत सिंह, जितेंद्र सिंह...