संभल, मार्च 10 -- चैंपियन ट्राफी का फाइनल मैच देखने के लिए शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह दिखा। लोगो समय से पहले ही कामकाज निपटाकर अपने-अपने घरों में टीवी के सामने बैठ गए। रविवार को चैंपियन ट्राफी का फाइनल दुबई में भारत व न्यूजीलेंड के बीच खेला गया। जिसे देखने के लिए खासा उत्साह लोगों में दिखा। दोपहर ढाई बजे के बाद शहर में आवाजाही कम देखी गई। क्योंकि युवा व क्रिकेट प्रेमी समय पूर्व ही टीवी के सामने बैठ गए। शहर में दुकानों पर मैच देखने के लिए भीड़ लगी रही। सभी चैंपियन ट्राफी में भारत की जीत की दुआ करते रहे। अगर कोई बाजार में भी निकला तो वह मोबाइल पर मैच देखता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...