नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के पर्याय बन चुके थे। अब 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ब्लॉकबस्टर ट्रेड डील के जरिए वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पेज से सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आईपीएल का ये स्टार पहली बार पीली जर्सी में दिख रहे हैं। उनकी जर्सी का नंबर 11 है। वीडियो में वह पहली बार पीली जर्सी पहनने के बाद की फीलिंग के बारे में बात कर रहे हैं और खुद को खुशकिस्मत बता रहे हैं। कह रहे कि उन्हें चैंपियन जैसी फीलिंग आ रही। संजू सैमसन कहते हैं, 'मैं इस दिन का इंतजार कर रहा हूं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं पीली जर्सी पहनने जा रहा हूं। मैं हमेशा डार्क कलर्स में दिखता रहा हूं जैसे ब्लैक, ब्लू, ब्राउन लेकिन पीला...निश्चित तौर पर इस जर्सी को पहनना शानदार अनुभव है...