मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददता। जॉय कर्मकार के दो गोल की मदद से हावड़ा यूनियन क्लब, कोलकाता की टीम ने ऑल इंडिया चतुर्भुज फुटबॉल कप सीजन-33 का खिताब जीत लिया। शहीद खुदीराम खेल मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में गुरुवार को यूनियन क्लब हावड़ा ने गत चैंपियन वीरगंज यूथ एकेडमी, नेपाल को 2-0 से पराजित किया। बेस्ट-22 का आवार्ड हावड़ा गोलकीपर ए मंडल को दिया गया, जबकि गोल्डेन बूट का अवार्ड हावड़ा के जॉय कर्मकार को मिला। मुजफ्फरपुर के विधायक रंजन कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्थानीय दर्शकों को फुटबॉल का रोमांच देखने को मिला। खेल के आरंभ से हावड़ा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हावड़ा के खिलाड़ियों ने वीरगंज के गोल क्षेत्र पर हमला किया। इस आक्रमण से वीरगंज के खिलाड़ी डिफेंसिव खेलने लगे। इसका फायदा उठा हावड़ा के जॉय कर्म...