नई दिल्ली, जनवरी 28 -- रुड़की में फायरिंग विवाद को लेकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, पद के दुरुपयोग व जानबूझकर अपमान करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में विधायक उमेश कुमार की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी। उधर, चैंपियन के परिवार के नौ शस्त्रत्तें के तीन लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग व समर्थकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रविवार को दून से गिरफ्तार किया था। रातभर रानीपुर कोतवाली में रखने के बाद सोमवार सुबह चैंपियन को कड़ी सुरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश किया। सीजेएम अविनाश श्रीवास्तव की कोर्ट ने सुनवाई...