हरिद्वार, फरवरी 16 -- खूनी दस्त की शिकायत के बाद जिला जेल से जिला अस्पताल में रेफर किए गए पूर्व विधायक विधायक प्रणव कुमार चैंपियन को रविवार को हुए चेकअप के बाद चिकित्सकों ने इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी है हालांकि चैंपियन ने खुद को फिट बताते हुए हायर सेंटर जाने से इनकार कर दिया है। फिलहाल वे जिला अस्पताल के प्राईवेट वार्ड में भर्ती हैं। इधर, शहर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल कैंपस में चौकसी बरत रही है। याद रहे कि 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। शनिवार देर रात खूनी दस्त की शिकायत के बाद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जह...