हरिद्वार, फरवरी 17 -- जिला अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के उपचार के लिए सीएमओ डॉ.आरके सिंह ने विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम का गठन कर दिया है। सीएमओ ने बताया कि टीम में मेला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. मनीष कुमार और सर्जन डॉ. पंकज कुमार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम उपचार के बाद उनसे जानकारी साझा करेगी। पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की तबियत खराब होने के बाद 15 फरवरी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। सोमवार को पूर्व विधायक को कुछ जांचे कराने के लिए के लिए दून अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...