रुडकी, अगस्त 13 -- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोवर्धनपुर से लेकर खानपुर तक बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। बाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपना जीवन लगा दिया उन्हें देश कभी नहीं भूलेगा। चैपिंयन ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कड़ा फैसला लेकर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को घुटने पर टेकने को मजबूर कर दिया है। विश्व के किसी भी देश ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया। तिरंगा यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत सिंह, चैयरमेन रणवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष भगत सिंह, अमित , कुलदीप चौधरी, गीता सैनी, पूजा उपाध्याय, ईश्वरपाल, प्रवेंद्र भाटी, मांगेराम आदि अनेक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...