देहरादून, जनवरी 30 -- फोटो देहरादून। पहाड़ अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। विधायक खानपुर उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि खुलेआम गोली चलाना, शस्त्र लहराना और गाली गलौच करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से विधायक उमेश कुमार की सदस्यता निरस्त करने की मांग की। वहीं निर्वाचन आयोग से मांग उठाई कि विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन दोनों पर आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। सोशल मीडिया पर चल रहे अशोभनीय वीडियो पर महिला एवं बाल विकास आयोग समेत मानवाधिकार आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। इस दौरान समाजसेवी मुकुल शर्मा एवं विनोद कपूर मौ...