रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तमिलनाडु के कोयंबटूर में 30-31 अगस्त को चौथी राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप आयोजित होगी। इसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के पैरा खिलाड़ियों को सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम डिसैबल स्पोर्टिंग सोसायटी उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि उत्तराखंड के पैरा खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों को मात देकर खेलों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष समाज के लिए प्रेरणा है। चुघ ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्...